गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में 30 मई को महिला को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल किए जाने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में महिला के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही एक देसी कट्टा, एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पति के द्वारा ही पत्नी को जान से मारने की नीयत से उसपर गोली चलवायी गई थी.
यह भी पढ़ें:गिरिडीह में घर में घुसकर महिला को मारी गोली, जमीन विवाद का मामला
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पति को अपनी पत्नी का किसी पुरुष के साथ अवैध संबंध होने का शक था. इसी शक में पति ने शूटर मंगवाकर पत्नी पर हमला कराया था. इसके लिए पति ने शूटर को एक लाख 30 हजार रुपए दिए थे. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मामले में महिला के पति रामजी पासवान सहित सुरेश पासवान, अनिकेत कुमार और ज्योति साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
महिला के घर में घुसकर अपराधियों ने मारी थी गोली:बता दें कि अन्नु देवी नाम की महिला को 30 मई की रात में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. उस समय महिला अपने घर में थी. सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी स्थिति महिला के घर में इस घटना को अंजाम दिया गया था. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए थे. हालांकि इलाज के बाद महिला को बचा लिया गया है. पुलिस के अनुसार महिला के पति ने अपने मित्र की मदद से पत्नी की हत्या कराने के लिए गिरिडीह के डांडीडीह से दो शूटर को बुलाया था.