झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Giridih: गिरिडीह में लग्जरी कार से हो रही है गांजा की तस्करी, पुलिस ने कार सहित 43 किलो गांजा किया जब्त - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में गांजा तस्कर सक्रिय हैं और लग्जरी गाड़ियों से गांजा की तस्करी कर रहे हैं. इसका खुलासा गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. गिरिडीह पुलिस ने लग्जरी कार सहित लाखों रुपए का गांजा जब्त किया है. हालांकि कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-August-2023/jh-gir-02-ganja-pkg-jhc10019_26082023162505_2608f_1693047305_412.jpg
Giridih Police Seized Ganja Along With Car

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 10:14 PM IST

गिरिडीह, बगोदर:गिरिडीह पुलिस को बगोदर-सरिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में बगोदर पुलिस ने यह अभियान चलाया था. जिसमें पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गांजा की तस्करी में प्रयुक्त एक कार को जब्त कर लिया है. हालांकि रात्री और जंगल-झाड़ का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-Crime News Giridih: उत्पाद विभाग की छापेमारी में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त

लग्जरी कार से हो रही थी गांजा की तस्करीः इस संबंध में शनिवार को बगोदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लग्जरी कार से गांजा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने कार की तलाशी ली और लगभग 43 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए के करीब है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर शुक्रवार को देर रात बगोदर-सरिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.

सड़क पर कार खड़ी कर भाग खड़ा हुआ चालकः एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि चेकिंग के दौरान सरिया की तरफ से एक सफेद रंग की कार आ रही थी. कार ड्राइवर की नजर जब पुलिस पर पड़ी तब वह कार को मोड़कर पुनः सरिया की तरफ भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने जब कार का पीछा करना शुरू किया तो चालक कार को सड़क पर खड़ी कर जंगल की ओर भाग निकला. इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो अलग- अलग बैग और बोरा में गांजा भरा हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि कार के मालिक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी अभियान में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई रामदुलार सिंह, एसआई चंदन सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details