झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह से बिहार के फुलवारीशरीफ भेजी जा रही थी नकली शराब, लग्जरी कार के साथ एक गिरफ्तार - एंटी क्राइम चेकिंग

शराबबंदी के बाद से बिहार में गिरिडीह के रास्ते नकली शराब खपायी जा रहा है. इस तरह का कारोबार करते एक व्यक्ति को इनोवा वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

liquor smuggling to Bihar
liquor smuggling to Bihar

By

Published : Jul 9, 2023, 4:03 PM IST

गिरिडीह: बिहार भेजी जा रही नकली शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद की है. कार में शराब की पेटी लादकर उसे बिहार भेजा जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान देवरी पुलिस ने इनोवा कार के साथ कार में लदी 19 पेटी शराब जब्त की है. पुलिस ने कार के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में देवरी थाना में पदस्थापित एएसआई बुद्धदेव उरांव की शिकायत पर देवरी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 लाख रुपए की शराब और उपकरण जब्त

एएसआई बुद्धदेव उरांव के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार की रात में सुखलजोरिया (पथराटांड़) के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. देर रात तकरीबन 12:45 बजे सफेद कलर का इनोवा कार आती दिखाई दी. चेकिंग में तैनात पुलिस को देख चालक वाहन को घुमाकर भागने लगा. जिसे खदेड़कर पर्वतुडीह के पास पकड़ लिया गया. वाहन में दो लोग सवार थे. अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने चालक को पकड़ लिया. वहीं दूसरा शख्स भागने में कामयाब रहा.

जामताड़ा में तैयार होती है नकली शराब: पूछताछ के क्रम में चालक शोएब अंसारी ने बताया कि वाहन में बैठा दूसरा व्यक्ति नितेश कुमार ने शराब खरीदी थी. वहीं शराब का कारोबारी राजेश वर्मा और वीरेंद्र साव के द्वारा जामताड़ा के नारायणपुर में कच्चे स्प्रिट से अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब तैयार कर बिहार में सप्लाई किया जाता है. उसी के पास से शराब लोडकर बिहार ले जायी जा रही थी. कार का मालिक देव कुमार चौधरी करहरबारी-पपरवाटांड़ का रहने वाला है. देव कुमार चौधरी और विक्रम दास दोनों स्विफ्ट डिजायर वाहन से रेकी कर रहे थे.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला: प्राथमिकी में अवैध शराब धंधेबाज जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख निवासी राजेश वर्मा, धनबाद के नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर प्रोफेसर कालोनी के वीरेंद्र साव, इनोवा के चालक पचंबा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी शोएब अंसारी, शराब के खरीदार पटना फुलवारीशरीफ के कन्हैयानगर निवासी नितेश कुमार, इनोवा का मालिक गिरीडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहरबारी निवासी देव कुमार चौधरी, रेकी करने वाला विक्रम दास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पकड़े गए चालक शोएब अंसारी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details