गिरिडीह: गुमटी और दुकान में जूता-चप्पल बेचने के नाम पर गांजा की पैकिंग कर उसे बाजार में खपाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मुफ्फसिल थाना इलाके पपरवाटांड निवासी रतन मंडल (पिता स्व पाचू मंडल) और बेंगाबाद थाना इलाके के डाक बंगाल निवासी पप्पू कुमार ऊर्फ पप्पू राम शामिल हैं.
दोनों की गिरफ्तारी सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और उनकी टीम ने की है. मुफ्फसिल पुलिस का सहयोग बेंगाबाद थाना की पुलिस ने भी किया है.
यह भी पढ़ें:पलामू में एनसीबी की छापेमारी में लाखों रुपए का गांजा बरामद, मामले में दो गिरफ्तार
तीन भाई बेच रहे थे गांजा: पूरे मामले की जानकरी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पपरवाटांड में खैनी के नाम पर गांजा बेचा जा रहा है. यहां रतन मंडल की गुमटी में छापा मारा गया. यहां से 2.750 किलो गांजा बरामद किया गया. इसी तरह की सूचना पर डाकबांग्ला निवासी पप्पू राम के जूता-चप्पल और स्टेशनरी की दुकान से 13.9 किलो गांजा, डाकबंगला निवासी प्रकाश राम की जूता-चप्पल दुकान से 2.5 किलोग्राम गांजा और 250 पीस चिलम तो अरविंद राम की दुकान से 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि डाकबंगला में जिन तीनों दुकानों में छापा मारा गया वे तीनों दुकानदार रिश्ते में भाई हैं. एक पकड़ा गया है, जबकि दो फरार हैं.
सरगना की हुई पहचान: एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गांजा की सप्लाई करने वाले सरगना की पहचान कर ली गई है. सरगना को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह भी पता चला है कि गांजा कहां से गिरिडीह पहुंच रहा है. इस मामले में टीम काम कर रही है.