गिरिडीह: दिल्ली में एक कारोबारी के घर से चोरी कर फरार हुए चोर को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिनों पहले दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके में इमर्शन वाटर हीटर रॉड कारोबारी के घर जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चोलीडीह गांव के एक युवक अजय कुमार राणा को गिरफ्तार किया गया है. देवरी पुलिस ने अजय कुमार राणा को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें:Crime News Jamshedpur: शहरी इलाके में बाइक की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, शिकंजे में तीन अपराधी
जानकारी के मुताबिक एसपी दीपक शर्मा को जानकारी मिली थी कि दिल्ली में हुई चोरी को चोलीडीह गांव के युवक द्वारा अंजाम दिया गया है. सूचना पर एसपी ने देवरी थाना प्रभारी सूरज कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर थानेदार सूरज के नेतृत्व में चोलीडीह गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर थाने ले आए. इस दौरान पुलिस को कई सारे जेवरात भी बरामद हुए. पुलिस को एक अटैची से सोने के ब्रेसलेट, अंगूठी, रिंग सेट, कपलर, कंगन, ईयर रिंग्स, मांग टीका आदि के साथ कई कीमती धातु और पत्थर बरामद किया है.
पूछताछ में टूट गया अजय: गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद युवक से कागजात की मांग की गई. युवक ने किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया. सख्ती से पूछताछ किए जाने पर युवक अजय राणा ने बताया कि दिल्ली के मॉडल टाउन में पानी गर्म करने वाला रॉड बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक के घर में वह झाड़ू पोंछा का काम करता था. उसी के घर से आभूषण चोरी कर वह घर लेकर आया है. इस मामले में अजय कुमार राणा के विरुद्ध देवरी थाना में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.