गिरिडीहः जिला की पुलिस ने इस बार आधा दर्जन साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं और लोगों के पास मातृत्व लाभ दिलवाने का झांसा देकर 6300 रुपया देने का लालच देते थे. इनके द्वारा पहले लोगों को फोन किया जाता था. फिर रिमोर्ट एक्सेस एप्प जैसे टीम व्यूअर, एनी डेस्क लोड करवाया जाता फिर इसी एप्प के माध्यम से लोगों को अपना निशाना बनाया जाता था.
यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है. एसपी ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गांडेय व बेंगाबाद में सक्रिय हैं और एक स्थान पर बैठकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने छापेमारी की और छह अपराधी को गिरफ्तार किया. हालांकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.
अपराधी ने निगल लिया सिमकार्डः एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो भीम मंडल नामक अपराधी सिमकार्ड ही निगल गया. सिमकार्ड निगलने के बाद पुलिस की टीम ने डॉक्टर से परामर्श ली और चिकित्सक की मदद से सिमकार्ड को निकाला गया.
इस तरह करते थे ठगीः एसपी टीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनलोगों ने बताया कि ये सभी मातृत्व लाभ, रैंडम नंबर पर सीरियल कॉल कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बता कर बिजली काटने का भय दिखाकर, बिजली मित्र के माध्यम से लोगों का ई-वॉलेट नंबर जुगाड़ करने के बाद उन्हें फोन कर ठगी करते थे. इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड व्हट्सएप एप्प, डाक पे एप के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों से भी ठगी करते थे.