गिरिडीह:प्रतिबंध और कई तरह की आपत्तियों के बावजूद नशीली दवा की बिक्री हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों तक ऐसी एलोपैथिक दवाइयां बिक रही हैं. ऐसी दवाओं के एक सप्लायर को ग्रामीणों के सहयोग से गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है. पकड़ा गया आरोपी 48 वर्षीय शिवचरण कुमार है, जो नगर थाना इलाके के चंदौरी रोड का निवासी है. शिवचरण के पास से भारी मात्रा में खुले बाजार में बिक्री के लिए प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बरामद किया गया है. वहीं शिवचरण की निशानदेही पर भी दवाओं की खेप बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें:शिकंजे में नशे के 6 सौदागर, भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद
ऐसी मिली सफलता:दरअसल, गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के कमलजोर और झगरी में हाल के कई माह से नशीली दवा खपायी जा रही थी. जिसका सेवन युवा कर रहे हैं. इन दवाओं को संगठित गिरोह के द्वारा खपाया जा रहा था. इसी क्रम में यहां के लोगों ने शिवचरण नाम के व्यक्ति को धर-दबोचा. इसकी जानकारी एसपी दीपक शर्मा को दी गई. इसके बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को आवश्यक निर्देश दिया गया.
1032 कैप्सूल किया गया बरामद:एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मुफ्फसिल पुलिस और औषधि निरीक्षक गिरिडीह कमलजोर पहुंचे. यहां शिवचरण कुमार के स्कूटी से छःह डब्बा Dicyclomine HCL Tramadol and Acetaminophen capsul, Pyeevan Spas में कुल 1440 (एक हजार चार सो चालिस) कैप्सूल बरामद किया गया. स्कूटी चालक की निशानदेही पर कमलजोर के मो इफ्तेखार के दुकान से Dicyclomine HCL Tramadol and Acetaminophen capsul, Pyeevon Spas का चार डब्बा और 72 (बहतर) पीस खुला कैप्सूल, कुल 1032 (एक हजार बत्तीस) कैप्सूल बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शिवचरण कुमार उम्र के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.