झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Tearing Poster of CM: सीएम का पोस्टर फाड़ने के मामले में एफआईआर, पांच गिरफ्तार - डुमरी बेरमो पथ

डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पोस्टर फाड़ दिया गया था. पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

Crime Five accused arrested for tearing poster of CM Hemant Soren in Dumri of Giridih
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 20, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 1:14 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः बुधवार को डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के 12 घंटा पहले डुमरी बेरमो पथ के किनारे लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर को फाड़ दिया गया था. पोस्टर फाड़ने की इस घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- Cm Hemant Soren in Dumri: सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम से पहले फाड़े गए पोस्टर-बैनर, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पोस्टर के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि डीएसपी संजय राणा व डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने की है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें डुमरी थाना इलाके के करिहारी (घुटवाली) निवासी गजेंद्र कुमार महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप कुमार महतो और बोकारो जिला अंतर्गत भतुआ बस्ती, थाना सेक्टर नाइन निवासी राजेश कुमार व विजय कुमार महतो शामिल हैं.

राजनीतिक दल से संबंध की जांचः पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पांचों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन सभी के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान, सरकारी कार्य में बाधा से जुड़े धारा के तहत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया कि इन पांचों का किस राजनीतिक दल से संबंध रहा है, इसकी जांच अभी की जा रही है.

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि डुमरी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे क्षेत्र को सजाया गया था. सड़क के किनारे सीएम की तस्वीर के साथ पोस्टर भी लगाया गया था. कार्यक्रम से 12 घंटा पहले डुमरी बेरमो पथ पर लगे कई पोस्टर को फाड़ दिया गया था. इसकी सूचना मिलते ही गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणू ने त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिया. जिसके नाद डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी पवन सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने पड़ताल शुरू की. इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Jul 20, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details