गिरिडीहः साइबर अपराधियों के लगातार कार्रवाई हो रही है. पिछले तीन माह में तो गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में 80 से अधिक साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. आलम यह है कि हर रोज साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस की टीम छापेमारी कर रही हैं. ऐसे में दागी इलाके में रहनेवाले अपराधी अब जिला से बाहर भागने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने गिरिडीह छोड़ दिया है. हालांकि ऐसे अपराधियों का डाटा पुलिस इकठ्ठा कर रही है. पुराने अपराधियों का भी डिटेल निकाला गया है. यह भी पता किया जा रहा है जो अपराधी जेल से निकले हैं वे सुधरे हैं या फिर से ठगी का काम कर रहे हैं. कहा जाए तो साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक तरफ से बड़ा अभियान छेड़ रखा है.
ईटीवी भारत ने गिरिडीह एसपी से खास बातचीत की. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि जिले को बदनाम कर रहे अपराधियों की एक ही जगह है, वह जेल है. ऐसे अपराधी हर हाल में पकड़े जाएगे. एसपी ने बताया कि अभी 100 दिन की कार्रवाई में 80 से अधिक अपराधियों को पकड़ा गया. इन अपराधियों ने करोड़ों की ठगी की है, जिसका डाटा निकाला जा रहा है. इतना ही नहीं इन अपराधियों द्वारा साइबर अपराध से को संपत्ति इकट्ठा की है, उसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही है.