गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के 24 घंटे के भीतर आजसू नेत्री यशोदा देवी को एक ऐसा कॉल आया, जिससे वह सदमे में हैं. यशोदा देवी यह समझ भी नहीं पा रही हैं कि उसके साथ ऐसा कोई कैसे कर सकता है.
यह भी पढ़ें:झारखंड में हनी ट्रैप और फनी ट्रैप बना जुमला, सुर्खियों में दो नेता, पब्लिक के बीच किस तरह की हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट
दरअसल, शनिवार की सुबह उनको व्हाट्सएप पर कॉल आ रहा था. एक नेता के नाते उन्होंने कॉल रिसीव भी की. लेकिन दूसरी तरफ से जो हरकत हुई उसको बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने तुरंत ही फोन को कट कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को की. पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
साइबर थाना को भेजा गया आवेदन: बता दें कि यशोदा देवी ने निमियाघाट थाना में आवेदन दिया. जिसे साइबर थाना भेज दिया गया है. आवेदन में लिखा है कि 9 सितंबर की सुबह लगभग 6:50 बजे मोबाइल नंबर 8983631103 से मेरे मोबाइल पर फोन आया, पर मैं फोन को रिसीव नहीं कर पायी. पुनः 10:49 बजे उसी नंबर से वीडियो कॉल आया. इस बार कॉल रिसीव किया गया तो घिनौनी हरकत की गई. यशोदा ने 8983631103 नंबर के धारक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डीएसपी ने कहा होगी कार्रवाई: इस मामले में साइबर डीएसपी संदीप सुमन से बात की गई. उन्होंने कहा कि यशोदा देवी ने आवेदन दिया है. इस आवेदन में जिन बातों का जिक्र है, वह काफी गंभीर है. इसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
कौन हैं यशोदा देवी:बता दें कि यशोदा देवी आजसू पार्टी की नेत्री है और इस बार डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए की उम्मीदवार भी थी. इस चुनाव में वह इंडिया गठबंधन उम्मीदवार बेबी देवी से पराजित हुई हैं.
हनी ट्रैप से बचे थे रांची विधायक: बता दें कि इस तरह की हरकत इससे पहले रांची के विधायक सीपी सिंह के साथ घटी थी. उन्हें भी वीडियो कॉल आया था और वे उसमें ट्रैप होने से बचे थे. इस बार पहली दफा किसी महिला नेत्री के साथ अमर्यादित हरकत की गयी है.