गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में चोरों का हमला हुआ है. सोमवार की सुबह चोरों ने यहां के सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी. इसके साथ ही गार्ड को जान से मारने का प्रयास भी किया गया. इस मारपीट में जख्मी सीसीएल सुरक्षा गार्ड का नाम विकास रविदास है. इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Latehar Crime News: घायल कोयला व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम
सुरक्षा गार्ड की पिटाई की घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कबरीबाद माइंस में कोयला चोरों ने धावा बोला दिया. सैकड़ों की संख्या में आये चोरों ने कोयला की चोरी शुरू कर दी. इसकी सूचना सीसीएल सुरक्षा विभाग के गश्ती दल को मिली. जानकारी मिलने पर गश्ती दल माइंस पहुंचा. इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने चोरों को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया. खदेड़ते - खदेड़ते विकास रविदास नामक गार्ड चोरों के झुंड तक जा पहुंचा. अकेले झुंड के बीच पहुंचा विकास को चोरों ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, उनकी वर्दी भी फाड़ दी.
इससे घबराए विकास ने चिल्लाना शुरू कर दिया. विकास की आवाज सुनकर अन्य गार्ड उनकी तरफ दौड़े तब जाकर विकास को बचाया जा सका. विकास का कहना है कि चोर उसकी जान लेना चाहते थे. इधर इस मामले की जानकारी जीएम व पीओ को दे दी गई है. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना को आवेदन दिया गया है. इस बाबत पीड़ित गार्ड ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि आये दिन कोयला चोर माइंस में आ धमकते हैं. चोरी करने वाले ज्यादातर लोग माइंस के समीप के गांव के ही रहते हैं.