झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में महुआ शराब निर्माण के खिलाफ उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, आठ शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, 10 क्विंटल जावा महुआ नष्ट - उत्पाद विभाग के अरुण कुमार पांडेय

गिरिडीह में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही थी. मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग और गिरिडीह पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गडरमा में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त कर लिया. साथ ही इस दौरान शराब भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-August-2023/jhgir02awaidhsharabdryjh10006_28082023135129_2808f_1693210889_702.jpg
Action Against Liquor Manufacturing In Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 3:23 PM IST

गिरिडीह: अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर गिरिडीह पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है. गिरिडीह की मुफस्सिल थाना पुलिस और उत्पाद विभाग ने थाना क्षेत्र के गडरमा में छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण के लिए बनाई गई आठ भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है, जबकि 10 क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर दिया है और 300 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है. बताते चलें कि डुमरी उपचुनाव को देखते हुए पूरे जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Crime News Giridih: गिरिडीह में लग्जरी कार से हो रही है गांजा की तस्करी, पुलिस ने कार सहित 43 किलो गांजा किया जब्त

उत्पाद विभाग और पुलिस ने गडरमा में की छापेमारीः सोमवार को प्रशासन को जानकारी मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गडरमा में अवैध शराब बनायी जा रही है. साथ ही शराब निर्माण में जानलेवा रासायनिक पदार्थ का उपयोग किया जा रहा है और उसे बाजार में खपाया जा रहा है. इस सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस और उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के अरुण कुमार पांडेय, मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद के साथ पुलिस बल मौजूद थे.

आरोपियों के खिलाफ विभाग कराएगा प्राथमिकीः छापेमारी दल के पदाधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब निर्माण में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. यहां बता दे की गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह में पदभार ग्रहण करते वक्त ही साफ कर दिया था कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी स्थिति में संचालित होने नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर एसपी ने सभी पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश भी दे रखा है. उन्होंने कहा है कि जो लोग अवैध कारोबार में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

दूसरी तरफ बिरनी थाना इलाके के रजमनिया में भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. यहां 150 लीटर अवैध शराब नष्ट किया गया. गिरिडीह पुलिस ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सोमवार को चले इस अभियान में 12 सौ लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details