झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हिरासत में आरोपी की मौत का मामला: जांच के लिए गठित होगी न्यायिक टीम, थाना प्रभारी समेत एक एसआई लाइन क्लोज - action against station incharge and si

गिरिडीह में पुलिस हिरासत के दौरान एक हत्या के आरोपी की मौत मामले में एसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी समेत एक एसआई को लाइन क्लोज किया है. साथ ही पूरे मामले की न्यायिक टीम द्वारा जांच की बात कही गई है.

station in charge Line closed in giridih
station in charge Line closed in giridih

By

Published : Aug 21, 2023, 5:34 PM IST

संजय राणा, डीएसपी

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह और एक एसआई मिथुन रजक को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया है. वहीं न्यायिक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. बताया गया कि न्यायिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Giridih News: वृद्ध मां की हत्या के शक में हिरासत में लिए गए अधेड़ की मौत, परिजनों ने उठाया सवाल

मामले की जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी सह डीएसपी संजय राणा ने बताया कि हत्यारोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद जिले के एसपी ने ये कार्रवाई की है. एसपी के द्वारा न्यायिक जांच के लिए जिला और सत्र प्रधान न्यायधीश और उपायुक्त को लिखा गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच पूरी बारीकी से की जाएगी. जांच में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के गाइड लाइन का पालन किया जाएगा.

हृदय रोग से ग्रसित था हत्यारोपी:बताया गया कि हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और उसकी निशानदेही पर आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त खून से सना कुल्हाड़ी और गंजी बरामद किया गया. डीएसपी संजय राणा ने बताया कि चूंकि आरोपी हृदय रोग से ग्रसित था और उसके पेट का ऑपेरशन भी हुआ था. साथ ही गिरफ्तारी के समय भागने के क्रम में गिरने से उसको चोट भी पहुंची थी. इस कारण पुलिस हिरासत में आने के बाद हत्यारोपी को मानसिक आघात पहुंचा और रविवार की रात उसकी तबियत बिगड़ने लगी. पुलिस टीम द्वारा फौरन उसे इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक के बेटे के आवेदन पर यूडी केस दर्ज: डीएसपी ने कहा कि इस मामले में फिलहाल पुलिस पदाधिकारियों का दोष नहीं पाया गया है. संभवतः हत्या के आरोपी की मौत हृदय गति रुकने या अन्य कारणों से हो सकती है. न्यायिक जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी संजय राणा ने कहा कि मृतक के बेटे पिंटू पांसी ने अपने पिता की बीमारी और मौत से संबंधित लिखित आवेदन बेंगाबाद थाने में दिया है. उसके आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

क्या है मामला:बता दें कि शनिवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर स्थित छताबाद में एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला अनपी देवी की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतिका के छोटे बेटे चंद्रबोस पांसी ने अपने भाई नागों पांसी पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को थाने में आवेदन दिया था. आवेदन मिलने के बाद थाने में भादवी की धारा 302, 201 के तहत कांड अंकित करते हुए बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की शाम नागों पांसी को हिरासत में लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details