गिरिडीह:जिले के बेंगाबाद थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर के मुंशी दीपक कुमार को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. एसीबी की टीम उसे तुरंत इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल ले गयी. जहां हिरासत में लिए गए आरोपी को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरोपी दीपक कुमार पर काम के बदले 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है.
यह भी पढ़ें:Crime News Jamshedpur: बागबेड़ा एएसआई गिरफ्तार, थाना में रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा
क्या है मामला: बताया जाता हैं कि एसीबी को लिखित शिकायत की गई थी कि एक कांड के एवज में मुंशी दीपक कुमार ने रिश्वत की मांग की है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद शनिवार की शाम को एसीबी के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बेंगाबाद पहुंची. जहां शिकायतकर्ता भी पहुंचे. शिकायतकर्ता ने जैसे ही मुंशी को रिश्वत की राशि दी. राशि देते ही एसीबी की टीम पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद मुंशी बेहोश हो गया. इसके बाद एसीबी की टीम की परेशानी बढ़ गई. तुरंत ही मुंशी को बेंगाबाद के सीएचसी ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.