झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में चार माह पहले बनी सड़क में दरार, लोगों ने की संवेदक पर कार्रवाई की मांग - गिरिडीह में सड़कों की स्थिति

विकास योजनाओं में गड़बड़ी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा. ताजा मामला गिरिडीह निगम क्षेत्र का है. जहां एक करोड़ की लागत से बनी सड़क में गड़बड़ी मिली है. सड़क बनने के चार माह में ही इसमें दरार आ गईं. मामले को लेकर लोगों ने संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

cracks in the road in giridih
गिरिडीह में चार माह पहले बनी सड़क में दरार

By

Published : Jun 1, 2021, 9:43 PM IST

गिरिडीहः नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 के विशनपुर से इनायत नगर तक जाने के लिए एक करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया है. चार माह पहले पूर्ण हुई सड़क में अब दरार आ गई है. सड़क में दरार आने के बाद लोगों ने जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-तीन माह से क्षतिग्रस्त है दुमका का भुरभुरी पुल, टेंडर तक नहीं निकल सका

मामला नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 के विशनपुर से इनायत नगर सड़क (Vishanpur to Inayat Nagar Road) का है. एक करोड़ से अधिक की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य नवंबर 2020 में शुरू हुआ था. इस सड़क को जनवरी 2021 में पूर्ण कर लिया गया. इस बार हुई बारिश के कारण सड़क में दरार आ गई. सड़क में दरार आने के बाद लोगों ने संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर नगर निगम डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी. संज्ञान में आने के बाद जांच की जाएगी.

निगम के अभियंता ने कहा कि बारिश में मिट्टी के धंसने के कारण दरार आई है. संबंधित संवेदक को तुरंत ही सड़क को दुरुस्त कराने को कहा गया. अभी संवेदक को पूर्ण भुगतान नहीं किया गया. सड़क को ठीक नहीं किया गया तो संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details