झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा मांग पत्र - गिरिडीह में भाकपा माले ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा

गिरिडीह में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बगोदर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की हेमंत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि झारखंड में राशन, आवास और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर है.

cpiml-workers-protest-against-government-in-giridih
भाकपा माले का प्रर्दशन

By

Published : Aug 27, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:25 AM IST

गिरिडीह: भाकपा माले बगोदर प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मुश्ताक अंसारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार ने राहत के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की, वहीं राज्य की हेमंत सरकार भी प्रवासी मजदूरों को रोजगार से लेकर राहत पहुंचाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह में रिश्वत के साथ धराया विद्युत अधीक्षण अभियंता का सहायक, एसई के आवास से 18 लाख बरामद

भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि झारखंड में राशन, आवास और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर है, अधिकारी अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाकर अपने आचरण को जनपक्षीय बनाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जिस स्थानीयता नीति को बदलने की बात कर सत्ता मे आई है वो नीति जल्द से जल्द लागू करे. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के बाद ग्यारह सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम का प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. कार्यक्रम मे माले प्रखंड सचिव पवन महतो, किसान सभा के राज्य सचिव पूरन महतो, इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, जिप सदस्या पूनम महतो, पूरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान, कुमोद यादव, धीरन सिंह खूबलाल महतो सदरुल भोला महतो हिरामन महतो बासदेव पासवान प्रकाश महतो संजय यादव के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:25 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details