झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ सड़क पर भाकपा माले, जिला परिषद सदस्य पर मुकदमे का विरोध

गिरिडीह के देवरी प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भाकपा माले आक्रोशित है (CPIML protest against police-administration). यहां पर प्रदर्शन भी किया गया. जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Against Jila Parishad Sadasy Usman Ansari) करने के बाद से माले ने नाराजगी जाहिर की है.

FIR Against Jila Parishad
FIR Against Jila Parishad

By

Published : Dec 15, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 11:30 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह:देवरी के बीडीओ ने जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी (FIR Against Jila Parishad Sadasy Usman Ansari) पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया. इसके विरुद्ध भाकपा माले देवरी इकाई ने बुधवार को जनाक्रोश रैली और सभा आयोजित की (CPIML protest against police-administration).

यह भी पढ़ें:AVBP ने फूंका कॉलेज प्रबंधन का पुतला, कहा- गड़बड़ी की शिकायत पर दी जा रही है धमकी

सभा को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि भाकपा माले नेता सह जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी के विरुद्ध देवरी बीडीओ के द्वारा किये गए फर्जी मुकदमा बिना शर्त वापस लिया जाए. नहीं लिया गया तो जिला मुख्यालय समेत विधानसभा तक पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. कहा कि सुखाड़ क्षेत्र देवरी में निर्वाचित जनप्रतिनिधि उस्मान अंसारी के द्वारा मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत डोभा निर्माण को लेकर देवरी बीडीओ से बात करने गए थे तो देवरी बीडीओ ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा मुकदमा कर दिया.

उस्मान अंसारी ने आजादी के 75 वर्ष होने के बावजूद जिले भर के 350 गांवो में संपर्क सड़क नहीं हैं. चार माह से ग्रीन कार्डधारयियों को राशन नहीं मिला है, अन्य राज्यों के तरह मनरेगा मजदूरों को सम्मान जनक मजदूरी की मांग करते हुए इस तरह के सरकारी कार्यों में बाधा उतपन्न करने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि मनरेगा के तहत पंचायतों में पांच लाख रुपये तक की योजनाओं को संबंधित पंचायत के मुखिया को स्वीकृति देने की नियमावली है.


लेकिन देवरी जमुआ समेत जिले भर के प्रखंडो में पांच लाख तक के मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति के लिए अधिकारियों के द्वारा पन्द्रह से बीस हजार रुपये तक अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और जमुआ विधायक केदार हाजरा को आड़े हाथों लेते हुए अधिकारियों के मनोबल बढ़ाने और गरीब जनता को मंहगाई की मार में पीसने के लिए मजबूर कर दिया है. पंचायत के मुखियाओं को एकजुट होकर पांच लाख तक की योजनाओं को पंचायत स्तर पर ही स्वीकृति देने की बात कही. पिछले तीन माह से राशन और किरासन तेल नहीं मिलने, जमीन का ऑन लाइन जमाबन्दी, और म्यूटेशन कार्य नहीं होने, अपराधियों, पुलिस जुल्म और भ्रष्टाचार के विरुद्ध गरीब गुरबो के हक को लेकर भाकपा माले के द्वारा संघर्ष तेज करने की बात कही.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव रामकिशुन यादव व कुलदीप राय ने संचालन किया. अशोक पासवान, जयंती चौधरी, सीताराम सिंह, उस्मान अंसारी, मुस्तकीम अंसारी कैलास पंडित, विजय पांडेय, अहमद अंसारी, अजित शर्मा, सुनील दास, अजय चौधरी, सुनील राय, पिंकी भारती, पिंटू यादव, संजय दास, सद्दाम अंसारी, बलवीर कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Last Updated : Dec 15, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details