झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CPIML Meeting In Giridih: भाकपा माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर हुई बैठक- 15 फरवरी से लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली से होगी शुरूआत - झारखंड न्यूज

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारियों मे जुट गई है. इसी क्रम में भाकपा माले का राष्ट्रीय महाधिवेशन पटना में 15 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें वाम दल विपक्षी एकता को बनाए रखने और आगामी राजनीति दिशा पर विचार-विमर्श करेंगे. गिरिडीह से भी हजारों कार्यकर्ता गिरिडीह रवाना होंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-February-2023/jh-gir-02-meeting-byt-jhc10019_13022023135959_1302f_1676276999_713.jpg
CPIML Meeting In Giridih

By

Published : Feb 13, 2023, 4:30 PM IST

गिरिडीह, बगोदर: भाकपा माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 15 से 20 फरवरी तक पटना में आयोजित किया जाएगा. इस महाधिवेशन में शामिल होने के लिए गिरिडीह जिले से 52 प्रतिनिधियों का चयन किया गया है. वहीं राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड में भाकपा माले नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. जिसमें राज्य सचिव मनोज भगत, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह सहित महाधिवेशन में भाग लेने वाले तमाम प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन के कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श किया. साथ में राष्ट्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंत्रणा की. नेताओं ने कहा कि पार्टी के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.

ये भी पढे़ं-MLA Laid Foundation Stone: बगोदर के हेसला में 50 लाख की लागत से पुलिया का होगा निर्माण, विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया शिलान्यास

जिले से तीन हजार कार्यकर्ता पटना रवाना होंगेः इस संबंध में बगोदर विधानसभा के विधायक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली के साथ महाधिवेशन की शुरुआत होगी. दूसरे दिन 16 फरवरी को पार्टी के महाधिवेशन की शुरुआत होगी. उक्त रैली में शामिल होने के लिए गिरिडीह जिले से तीन हजार भाकपा माले के कार्यकर्ता पटना जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बीच महाधिवेशन से संबंधित सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. बगोदर विधानसभा के विधायक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह अधिवेशन न केवल वाम और विपक्षी एकता के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि देश की आगामी राजनीतिक दिशा और दशा के लिए भी यह अहम साबित होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में गहन विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को कई अहम दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक में ये थे मौजूदःबैठक में भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, पवन महतो, गजेंद्र महतो, संदीप जायसवाल, हरेन्द्र सिंह, सरिता साव, सरिता देवी, पूनम महतो, पूरन कुमार महतो, राजेश कुमार, गायत्री देवी, शेखर सुमन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details