गिरिडीह: एक तरफ जहां पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर गिरिडीह में भाकपा माले ने बेरोजगार दिवस मनाया. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार से कई सवाल भी पूछे. इस मशाल जुलूस में आइसा के प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, टेक नारायण यादव, पर्खित सिंह, मोहन यादव, अभिषेक मरांडी, अजय चौधरी, सुनील राय, अल्लाउद्दीन अंसारी, रफीद अंसारी, रातुल राणा आदि शामिल थे.
इसे भी पढे़ं: बीजेपी ने खास अंदाज में मनाया पीएम मोदी का हैप्पी बर्थ डे, कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी की शिरकत
भाकपा माले की इकाई इनौस और आइसा के द्वारा शुक्रवार को बेरोजगार दिवस मनाया गया. इस मौके पर मशाल जुलूस निकालकर देवरी थाना मोड़ से मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया. मशाल जुलूस में शामिल भाकपा माले के जिला कमिटी के सदस्य कुलदीप राय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार में युवाओं को बेरोजगारी से जूझना पड़ रहा है. भारी संख्या में युवाओं को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है. केंद्र की सरकार ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन मोदी सरकार ने रोजी-रोटी छीन लिया गया.
पीएम मोदी पर निशाना