गिरिडीह: धनबाद-गया रेलखंड के अंतर्गत गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड मुख्यालय में स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन परिसर में मांगों को लेकर भाकपा माले के इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से शनिवार को धरना दिया गया.
लोकल पैसेंजर ट्रेन परिचालन की मांग
गिरिडीह: धनबाद-गया रेलखंड के अंतर्गत गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड मुख्यालय में स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन परिसर में मांगों को लेकर भाकपा माले के इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से शनिवार को धरना दिया गया.
लोकल पैसेंजर ट्रेन परिचालन की मांग
धरना माध्यम से रेलवे स्टेशन पर पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने और कोरोना काल को लेकर बंद पड़े लोकल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की गई. साथ ही स्टेशन के रैक प्वाइंट में नियमों की अनदेखी कर अनाज और सीमेंट की ओवरलोडिंग से उड़ने वाले धूल से होने वाली परेशानियों की ओर भी स्थानीय रेल विभाग को ध्यानाकृष्ट कराया गया और इससे निजात दिलाने की मांग की गई.
ये भी पढ़ेंः-गिरिडीहः SDPO ने सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रेक प्वाइंट की सफाई और धूल से निजात दिलाने के लिए पानी छिड़काव की भी मांग की गई. धरना कार्यक्रम में इंकलाबी नौजवान सभा के केंद्रीय सचिव संदीप जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. केंद्रीय सचिव ने कहा कि धरना के माध्यम से आज उपरोक्त मांगों को पूरा करने की मांग रेल विभाग से की गई. मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा. धरना में इंनौस नेता सोनू पांडेय, जिम्मी चौरसिया, पूरन कुमार महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे.