गिरिडीह: जिले के बगोदर में भाकपा माले ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई. उनका कहना था कि राजधानी दिल्ली में दो महीनों से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
भाकपा माले ने बगोदर के कई गांवों में रविवार को ग्राम सभा आयोजित किया. इस दौरान काला झंडा लहराकर किसान आंदोलन पर सरकार के रवैये के खिलाफ विरोध जताया गया. साथ ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई. लुकुइया, तुकतुको, नावाडीह, पैसर, बाराटोला समेत अन्य गांवों में आयोजित ग्राम सभा में देश की रीढ़ खेती-किसानी को कॉरपोरेट के हाथों जाने से बचाने के लिए आगे आने की जरूरत पर बल दिया गया.