झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, भाकपा माले ने लहराया काला झंडा - Gram sabhas organized in many villages

जिले के बगोदर में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने ग्राम सभा का आयोजन किया. इस दौरान कई गांवों में देश की रीढ़ खेती-किसानी को कॉरपोरेट के हाथों जाने से बचाने के लिए आगे आने की जरूरत पर बल दिया गया.

CPI Male waved black flag
तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग

By

Published : Jan 31, 2021, 8:52 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर में भाकपा माले ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई. उनका कहना था कि राजधानी दिल्ली में दो महीनों से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

भाकपा माले ने बगोदर के कई गांवों में रविवार को ग्राम सभा आयोजित किया. इस दौरान काला झंडा लहराकर किसान आंदोलन पर सरकार के रवैये के खिलाफ विरोध जताया गया. साथ ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई. लुकुइया, तुकतुको, नावाडीह, पैसर, बाराटोला समेत अन्य गांवों में आयोजित ग्राम सभा में देश की रीढ़ खेती-किसानी को कॉरपोरेट के हाथों जाने से बचाने के लिए आगे आने की जरूरत पर बल दिया गया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः युवाओं को CRPF में भर्ती होने के लिए किया जागरूक, दी तमाम जानकारी

कार्यक्रम का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव पवन महतो, जिप सदस्य पूनम महतो, खूबलाल महतो, तेजनारायण पासवान, उमेश महतो, भुनेश्वर महतो, राजकुमार दास ,पूरन महतो, राजू कुमार महतो समेत अन्य ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details