रांची: राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. घोषणा के साथ ही सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर झारखंड में CPI-ML ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 7 नवंबर को गिरिडीह के बगोदर में राज्य कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. जहां पर कार्यकर्ताओं का जुटान होगा और विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे.
BJP को हराने के लिए महागठबंधन को वामदलों का साथ जरुरी: दीपांकर भट्टाचार्य - गिरिडीह के बगोदर में 7 नवंबर को CPI-ML की बैठक
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. घोषणा के बात CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 7 नवंबर को गिरिडीह के बगोदर में राज्य कमेटी की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन को वामदलों की जरुरत पड़ेगी.
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: JVM विधायक प्रदीप यादव का रिपोर्ट कार्ड
वहीं, 21 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाकपा माले अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेगी. इसमें राज्य सरकार की वादा खिलाफी और माले की जनता के प्रति जिम्मेदारी को दिखाया जाएगा. दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के निर्णय पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग ने झारखंड में 5 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है, इससे यह स्पष्ट होता है कि पिछले 5 सालों में सरकार जनता को सिर्फ ठगा है.
TAGGED:
CPI-ML की 07 नवंबर को बैठक