झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म मामले का भाकपा माले की टीम ने की जांच, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

गिरिडीह में कुछ दिन पहले हुए नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भाकपा माले की जांच चीम ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद पुलिस को दुष्कर्म के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया.

CPI Ml team investigates minor molestation case in Giridih
नाबालिग से दुष्कर्म मामले का भाकपा माले की टीम ने की जांच

By

Published : Jun 4, 2020, 4:55 PM IST

गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के मामले का भाकपा माले की टीम ने जांच किया. इस दौरान जांच टीम ने बिरनी पुलिस को दुष्कर्म के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. इस दौरान गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

जिले में नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने की घटना का आज चौथा दिन है, वहीं भाकपा माले की चीम जांच के लिए गांव पहुंची. जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. वहीं, मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे हुए थे. विधायक ने पीड़ित परिजनों को दोषियों के ऊपर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया. उन्होंने मौके पर ही एसपी सुरेंद्र कुमार झा से मोबाइल से बातचीत करते हुए इस मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. वहीं, टीम के सामने यह भी बात आई कि बिरनी पुलिस गंभीर मामलों के आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं करती है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: वेतन कटौती से नाराज हुए मजदूरों, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वहीं, भाकपा माले की जांच टीम सिरमाटांड गांव जाकर कुछ दिनों पूर्व महिला की हत्या मामले की भी जांच की. साथ ही मरगडो गांव भी पहुंची और एक मामले का जायजा लिया. जिसके बाद जांच टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. जांच टीम में भाकपा माले के प्रखंड सचिव सीताराम सिंह, मुस्तकीम अंसारी, संदीप जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details