गिरिडीहः धान की बकाया राशि की भुगतान की मांग को लेकर बगोदर भाकपा माले कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया. विधायक ने कहा कि पैक्सों में धान बेचने वाले किसानों का बकाया मूल्य का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे आर्थिक संकट गहरा गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि धान की बकाया राशि शीघ्र भुगतान करें. इसके साथ ही कोरोना काल में सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था की गारंटी दे.
बगोदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ दिया धरना, धान की बकाया राशि की मांग - Bagodar MLA Vinod Kumar Singh
धान की बकाया राशि की भुगतान की मांग को लेकर बगोदर भाकपा माले कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया. विधायक ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगार हुए मजदूरों को हो रही है.
![बगोदर विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ दिया धरना, धान की बकाया राशि की मांग cpi-ml-demonstration-for-demand-for-paddy-dues](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11835610-thumbnail-3x2-gir.jpg)
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: कोविड केयर वाहन रवाना, ग्रामीणों को मिलेगी चिकित्सीय सुविधा
विधायक ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगार हुए मजदूरों को हो रही है. दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगारों को दस हजार रुपये भत्ता दी जाए. इसके साथ ही सबको समय पर मुफ्त राशन मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के लिए जिम्मेदार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हैं, जिन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही बगोदर के ग्रामीण क्षेत्र छोलाबार, बेको, कुसुमरजा, तुकतुको आदि इलाकों में भाकपा माले की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह के साथ साथ मनोज भक्त, मनोज पांडेय, पूनम महतो, संदीप जायसवाल, विभा, पुष्पा, पवन महतो, गजेंद्र महतो, शेख तैयब, पूरन कुमार महतो आदि नेता शामिल थे.