गिरिडीह: किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले भी उतर आई है. गणतंत्र दिवस के दिन गिरिडीह में भी ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इसको लेकर भाकपा माले ने तैयारी पूरी कर ली है.
गिरिडीह: किसानों के समर्थन में भाकपा माले, निकालेगा ट्रैक्टर मार्च - गिरिडीह में भाकपा माले की ट्रैक्टर रैली
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौक पर गिरिडीह में भाकपा माले किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालेगा. इसको लेकर भाकपा माले के नेता राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और किसानों के अधिकारों को लेकर मार्च निकालेंगे.
![गिरिडीह: किसानों के समर्थन में भाकपा माले, निकालेगा ट्रैक्टर मार्च tractor rally in giridih by cpi.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10371498-948-10371498-1611562400309.jpg)
गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन के बाद भाकपा माले की तरफ से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च गिरिडीह के सभी अनुमंडल क्षेत्र में निकाला जाना है. पिछले दिनों इसकी तैयारी को लेकर कई बैठकें हुईं हैं. भाकपा माले का कहना है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.
भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च उनके अधिकारों को लेकर और मोदी सरकार की तानाशाही व कारपोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कंपनी परस्त नीतियों का आलम यह है कि कानून बनाने से पहले ही कंपनियों ने अनाज भंडारण के लिए बड़े-बड़े गोदाम बनाने शुरू कर दिए थे.