झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाकपा माले ने किया SDPO कार्यालय का घेराव, जमीन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप - गिरिडीह में भाकपा माले का प्रदर्शन

गिरिडीह के बगोदर-सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो के कार्यशैली के खिलाफ भाकपा माले और घटक दल एपवा और इंनौस की ओर से सोमवार को सरिया प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन करते हुए एसडीपीओ कार्यालय का घेराव किया गया.

CPI (M) encircles SDPO office in giridih, भाकपा माले ने किया SDPO कार्यालय का घेराव
प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Sep 21, 2020, 7:38 PM IST

गिरिडीह: बगोदर- सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो के कार्यशैली के खिलाफ भाकपा माले और घटक दल एपवा और इंनौस की ओर से सोमवार को सरिया प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन करते हुए एसडीपीओ कार्यालय का घेराव किया गया. इस दौरान एसडीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

देखें पूरी खबर

भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप

एसडीपीओ पर भूमि- माफियाओं और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया. लोगों ने कहा कि एसडीपीओ की संरक्षण में सरिया, बगोदर और बिरनी पुलिस गरीबों पर जुल्म ढाह रही है. पार्टी की ओर से यह सांकेतिक प्रतिवाद है, अगर एसडीपीओ अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में पार्टी इससे भी बड़े आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेगी. एसडीपीओ पर भाजपा के इशारे पर भी काम करने का आरोप लगाया गया. इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी तैनात थे.

और पढ़ें- मानसून सत्र: विधायक समरीलाल अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार से करेंगे सवाल

कार्यक्रम में भाकपा माले नेता पूरन महतो, पवन महतो, भोला मंडल, संदीप जायसवाल, सरिता महतो, पवन महतो, रेणू रवानी, सोनू पांडेय, पूरन कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में भाकपा माले, इंनौस और एपवा के नेता और कार्यकर्त्ता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details