झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मरीज ने आइसोलेशन सेंटर में गंदगी की तश्वीर को किया वायरल, सीएस ने कहा सफाई नहीं करना चाहते कर्मी

गिरिडीह में एक कोविड मरीज ने आइसोलेशन सेंटर की बदहाली की तस्वीरें वायल की हैं. आइसोलेशन सेंटर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. सिविल सर्जन का कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए सेंटर को दोबारा एएनएम कॉलेज ले जाया जाएगा.

covid isolation center is in worst condition, patient viral pictures
गिरिडीह: कोविड आइसोलेशन सेंटर में पसरी गंदगी, मरीज ने वायरल की तस्वीरें

By

Published : Apr 13, 2021, 7:13 AM IST

गिरिडीह: कल्याणडीह में आइसोलेशन सेंटर में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. वहां के एक कोविड मरीज ने सेंटर की बदहाली की तस्वीरें वायरल की हैं. बता दें कि स्वास्थ्य महकमा ने मामले पर कुछ भी कहने से साफ पल्ला झाड़ लिया है.

कोविड अस्पताल में नहीं होती साफ-सफाई

इसे भी पढ़ें-लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली कोरोना मरीज की जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती एक महिला मरीज का कहना है कि कई मरीज इसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं. मरीजों को पूरी सुविधा भी नहीं दी जा रही है.

कोविड सेंटर में कुव्यवस्था

सिविल सर्जन ने भी गंदगी की बात स्वीकारी

इस मामले पर जब सिविल सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ सान्याल से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि कल्याणडीह सेंटर गंदगी से पटा पड़ा है. कोई भी सफाईकर्मी कोविड मरीजों के नजदीक जाना नहीं चाहता. यही कारण है कि ठीक से सफाई नहीं हो रही है.

कोविड आइसोलेशन सेंटर में गंदगी की तस्वीर

सिविल सर्जन ने कहा कि कल्याणडीह से आइसोलेशन सेंटर को हटाकर दोबारा बदडीहा स्थित एएनएम कॉलेज ले जाया जाएगा. वहीं पर मरीजों का ख्याल रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details