गिरिडीहः शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान हादसा हो गया है. सफाई के दौरान जहरीले गैस का रिसाव हो गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना डुमरी थाना क्षेत्र के सिमरडीह में रविवार की शाम घटी है. इस दौरान एक अन्य युवक की भी तबीयत बिगड़ गयी है. जिसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
क्या हैं पूरा मामलाःबताया जाता है कि सिमराडीह निवासी संतोष महतो अपने घर में बने नए शौचालय की टंकी को साफ करने के लिए अंदर उतरे थे. बाहर उसकी पत्नी यशोदा देवी अपने पति का इंतजार कर रही थी. काफी देर बात तक जब संतोष महतो बाहर नहीं आया तो उसकी पत्नी चिंतित हो गई और उसे देखने के लिए वह भी टंकी में उतर गई. कुछ देर बाद जब दोनों टंकी से बाहर नहीं निकले तो ऊपर इंतजार कर रहे उसके दो बच्चे आर्यन और कृष्णा चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे. बच्चों को रोता हुआ देख पास के विवेक कुमार वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विवेक भी दंपती को देखने के लिए शौचालय की टंकी के अंदर गया. लेकिन वह भी बाहर नहीं आया.
शौचालय की टंकी साफ करने उतरा दंपती, गैस रिसाव से मौत - jharkhand news
गिरिडीह के डुमरी में हादसा हुआ है. यहां शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान जहरीले गैस का रिसाव हो गया और इस घटना में एक दंपती की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत खराब है.
इस समय तक ग्रामीणों को मामले की जानकारी हो चुकी थी और ग्रामीण वहां इकट्ठा हुए. अंततः ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को शौचालय की टंकी से बाहर किया. तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए एक स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दंपती ने दम तोड़ दिया. वहीं विवेक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दंपती की मौत के बाद उसके परिजनों और अन्य लोगों ने घुजाडीह स्थिति मीना जेनरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने अस्पताल कर्मियों के साथ धक्कामुक्की की और एक कर्मी का मोबाइल फोन तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया.