गिरिडीहः डुमरी उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. 24 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी. गिरिडीह बाजार समिति में मतों की गिनती होगी. काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः Dumri By Election Reslt: किसके सिर पर चढ़ेगा डुमरी का ताज, ढहेगा जेएमएम का किला या लगातार पांचवीं बार मिलेगी सफलता
8 बजे से शुरू होगी मतगणनाःउपचुनाव में पड़े मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए गिरिडीह बाजार समिति में वज्रगृह बनाया गया है. मतगणना को लेक प्रशासनिक तैयारी पूरी है. मतों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें कुल 24 राउंड की गिनती होगी. उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी. जिसमें कुल 64.84 फीसदी वोटिंग हुई है. कुल 1 लाख 93 हजार 654 लोगों ने अपने वोट डाले हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामःकाउंटिंग के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसे लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसडीएम सदर विशालदीप खलखो को वरीय दंडाधिकारी के प्रभार में प्रतिनियुक्त गया है. वहीं एसडीपीओ गिरिडीह सदर अनिल कुमार सिंह को वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बाजार समिति प्रांगण में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. जबकि बाजार समिति भवन के बाहरी भाग में सुरक्षा का भार सशस्त्र बल के हाथों में है.
मंत्री बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच मुकाबलाः डुमरी उपचुनाव के मैदान में कुल छह प्रत्याशी हैं. जिनमें से मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है. इंडिया गठबंधन की तरफ से मंत्री बेबी देवी मैदान में हैं. जबकि एनडीए की तरफ से यशोदा देवी मैदान में हैं. वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.