गिरिडीहः नगर निगम ने पानी की समस्या से निजात को ले कई योजना तैयार की है. इसके तहत चापाकल की मरम्मत भी कराई जाएगी. वहीं चापाकल मरम्मत के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने की भी तैयारी की गई है.
गर्मी के साथ ही पानी की समस्या सामने आने लगी है. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने तीन-चार योजना तैयार की है. इनमें चापाकल मरम्मत, मिसिंग पाइप को कनेक्टिंग पाइप से जोड़ना प्रमुख योजनाओं में से एक है.
इस संदर्भ में प्रभारी उप नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि सबसे पहले खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने की योजना है. इसके लिए सभी वार्डों के पार्षद से खराब चापाकलों की लिस्ट मांगी गई है. अभी चार-चार चापाकलों की मरम्मत करायी जाएगी.