झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः जल संकट से निपटने प्रशासन ने कसी कमर, बनाईं चार योजनाएं - गिरिडीह नगर निगम न्यूज

गिरिडीह में पानी की समस्या को लेकर निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इससे निपटने के लिए 4 योजनाएं तैयार की गईं हैं. इनमें चापाकल मरम्मत, मिसिंग पाइप को कनेक्टिंग पाइप से जोड़ना प्रमुख योजनाओं में से एक है.

जल संकट
जल संकट

By

Published : Apr 9, 2021, 8:42 PM IST

गिरिडीहः नगर निगम ने पानी की समस्या से निजात को ले कई योजना तैयार की है. इसके तहत चापाकल की मरम्मत भी कराई जाएगी. वहीं चापाकल मरम्मत के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने की भी तैयारी की गई है.

देखें पूरी खबर.

गर्मी के साथ ही पानी की समस्या सामने आने लगी है. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने तीन-चार योजना तैयार की है. इनमें चापाकल मरम्मत, मिसिंग पाइप को कनेक्टिंग पाइप से जोड़ना प्रमुख योजनाओं में से एक है.

इस संदर्भ में प्रभारी उप नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि सबसे पहले खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने की योजना है. इसके लिए सभी वार्डों के पार्षद से खराब चापाकलों की लिस्ट मांगी गई है. अभी चार-चार चापाकलों की मरम्मत करायी जाएगी.

मरम्मत के नाम पर फर्जीवाड़ा होता है. ऐसे में इसपर विशेष नजर रखी जा रही है. कर्मियों को साफ कहा गया है कि मरम्मत के बाद चापाकल से पानी गिरने की तस्वीर भी चाहिए.

रमजान को लेकर भी तैयारी

प्रभारी उपनगर आयुक्त ने कहा कि रमजान को देखते हुए जहां पानी की समस्या है वहां टेंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी. लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी. इसके लिए पूरी तैयारी की गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details