गिरिडीह: झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर लागातार जांच की जा रही है. जिले से भेजे गए 29 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जबकि 11 लोगों का सैंपल जिला स्वास्थ्य महकमा ने जांच के लिए भेजा है. अभी 10 से अधिक लोगों का सैंपल भेजने की तैयारी की गयी है. यह जानकारी सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने दी.
14,851 लोग क्वॉरेंटाइन
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के 14,851 लोग क्वॉरेंटाइन में हैं. इनमें 13,935 होम क्वॉरेंटाइन में तो 916 लोग सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए है, जबकि पांच लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को 11 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जबकि 10 से अधिक लोगों का सैंपल भेजने की तैयारी की गयी है.