झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: कोरोना पॉजिटिव के गांव को किया सील, DC ने लिया जायजा - गिरिडीह में कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में बुधवार की रात तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी पर प्रशासन महकमा पूरी तरह चौकस हो गई और इसका जायजा लेने जीसी पहुंचे. वहीं डीसी और एसपी ने सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला है.

Corona positive village sealed in Giridih
डीसी

By

Published : May 14, 2020, 8:27 PM IST

गिरिडीह: जिले के डुमरी प्रखंड में बुधवार की रात जिला प्रशासन को जिला में तीन व्यक्ति की संक्रमित होने की खबर पर गुरुवार को गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा नागबाद गांव पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिए और पहले से उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए. डीसी और एसपी ने सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालने के साथ गांव में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे मरीजों के घरों में रहने वाले लोगों की संख्या की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

इधर, संक्रमित युवक के घर को एपीआई सेंटर चिन्हित करते हुए उनके गांव को कटेंनमेट जोन घोषित कर दिया गया है. डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेम लाता मुर्मु के निर्देश पर पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है.

ये भी देखें-विधायक सरयू राय ने लिखा सीएम हेमंत सोरेन को पत्र, पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

डीसी ने बताया कि संक्रमित तीनों व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है उक्त तीनों को सूचना पर रात को ही प्रशासन की टीम गांव पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से सभी को गिरीडीह के बदडीहा स्थित एएनएम ट्रेनिग स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने को सख्त हिदायत दिया गया है.

वहीं, गांव में आने-जाने वाले सभी रास्तो को पूरी तरह से सील कर पोस्टर, बैनर लगा दिया जाएगा ताकि कटेंनमेट एरिया में कोई आवागमन ना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details