झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, प्रशासन ने पूरे गांव को किया सील - Giridih latest news in hindi

झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में लगातार कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है. गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में मंगलवार को कोरोना का पहला मरीज मिला. प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे गांव को सील कर दिया है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप

By

Published : May 13, 2020, 8:37 AM IST

Updated : May 13, 2020, 10:52 AM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिले के गांडेय प्रखंड में मंगलवार को कोरोना का पहला मरीज मिला. संक्रमित युवक झरघट्टा पंचायत के कारीपहरी गांव का रहने वाला है. संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक महकमा फौरन हरकत में आ गया.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप

युवक बीते 7 मई को गुजरात के सूरत से वापस लौटा था. 8 मई को उसका सैम्पल जांच के लिए धनबाद भेजा गया था. मंगलवार को पीएमसीएच से आये जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रखंड व जिला प्रशासन की टीम कारीपहरी गांव पहुंची. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आरक्षी अधीक्षक सुरेंद्र झा, सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों की टीम गांव पहुंची और पूरे गांव में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.

यह भी पढ़ेंःमंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173


प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची मेडिकल की टीम ने संक्रमित युवक को गिरिडीह में बने आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया. इस दौरान संक्रमित युवक के साथ रह रहे अन्य लोगों भी स्वाब जांच किया गया.

पूरे गांव को किया गया सेनेटाइज

प्रशासन के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पूरे गांव को सेनेटाइज किया. साथ ही गांव के तीन किलोमीटर दायरे को पूरी तरह सील कर दिया गया और सभी तरह के आवगमन पर रोक लगा दी गई.

Last Updated : May 13, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details