झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: कोरोना पॉजिटव युवक बिहार के गया से भागकर अपने घर झारखंड पहुंचा, लोगों में दहशत - बिहार से भागकर झारखंड कोरोना पॉजिटिव पहुंचा

गिरिडीह जिले में रविवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक की उम्र 22 साल है. स्थानीय प्रशासन संक्रमित युवक के टच में आए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगा रही है.

corona positive man reached Jharkhand from bihar in giridih
गिरिडीह में कोरोना पॉजिटव युवक बिहार के गया से भागकर अपने घर झारखंड पहुंचा

By

Published : Jul 26, 2020, 8:17 PM IST

गिरिडीह: जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के समीप स्थित पिपराटांड़ टोला में रविवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सूचना के बाद पहुंची स्थानीय प्रशासन की टीम ने युवक को गिरीडीह के बदडीहा में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर भेज दिया. युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष है. बिहार के गया से कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक भागकर अपने घर पिपराटांड कॉलोनी पहुंच गया. बताया जाता है कि वह निमियाघाट क्षेत्र के एक क्रशर संचालक के निजी वाहन का चालक है. उक्त युवक क्रशर संचालक के साथ वाहन चलाकर दो दिन पूर्व गया गया था. गया के एक सरकारी अस्पताल में दोनों ने अपनी कोरोना जांच करवाने के लिए स्वाब दिया था.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया BSF जवान

बताया जाता है कि इस दौरान दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गया प्रशासन द्वारा आइसोलेशन सेंटर भेजने की प्रक्रिया के पहले ही एक युवक वहां से भागकर 25 जुलाई की शाम को पिपराटांड़ अपने घर आ गया. बताया जाता है कि क्रशर संचालक ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना फोन पर दी. इसके बाद आज स्थानीय प्रशासन पिपराटांड़ पहुंचकर उस युवक को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया. साथ ही युवक का घर जिस गली में है, उस गली को सील कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक उक्त गांव में न तो सेनेटाइज का काम चालू हुआ था न ही उसके परिवार के लोगो का स्वाब लिया गया था. हालांकि, स्थानीय प्रशासन संक्रमित युवक के टच में आए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगा रही है.

गिरिडीह जिले में 128 एक्टिव केस

बता दें कि गिरिडीह में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 268 है. इसमें 140 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 128 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो शनिवार को राज्यभर में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 2, सरायकेला से 1, धनबाद से 1 और रामगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को 167 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 3,521 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में 4,288 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,53,757 लोगों का स्वैब जांच हो चुका है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 44.90% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details