गिरिडीह: झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 18 पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हो चुकी है. बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
गिरिडीह में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 18 पॉजिटिव मरीज - गिरिडीह में कोरोना मरीज
गिरिडीह में बुधवार को कोरोना के 18 मामले सामने आए. जिले में इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 53 हो गई है.
गिरिडीह में कोरोना मरीज
बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. गिरिडीह जिले में पहली दफा एक साथ 18 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है, जो मरीज पॉजिटिव मिले हैं उनमें चार मरीज पीरटांड़, पांच मरीज गिरिडीह सदर, 7 मरीज धनवार, एक डुमरी और एक बेंगाबाद में मिले हैं. इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 53 हो चुकी है. बता दें कि 53 में से 20 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हुई है तो एक का इलाज रांची से चल रहा है.