झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, विधायक की निगरानी में अंतिम संस्कार - गिरीडीह कोरोना न्यूज

गिरीडीह के बगोदर सीएचसी में इलाजरत कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की देखरेख में किया गया. उन्होंने उसकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है.

बगोदर में कोरोना संक्रमण से स्थानीय स्तर पर पहली मौत
बगोदर में कोरोना संक्रमण से स्थानीय स्तर पर पहली मौत

By

Published : Apr 25, 2021, 11:13 AM IST

गिरीडीह: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बगोदर सीएचसी में इलाजरत कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हो गई. वो बगोदर मुख्यालय अंतर्गत विवेकनगर का रहने वाला था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से उसका इलाज बगोदर सीएचसी में चल रहा था. इसी बीच बेहतर इलाज के लिए परिजन निजी वाहन से लेकर उसे रांची चले गए. रांची में कहीं एडमिट नहीं लेने पर उसे फिर बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया था. इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ती गई और मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सदर में संवेदनहीनता! डॉक्टर से कहता रहा बेटा- पापा को देख लीजिए, तड़प-तड़पकर गई जान


विधायक की देखरेख में अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की देखरेख में किया गया. उन्होंने उसकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवक की स्थिति गंभीर होने की सूचना मिलने पर उसे रेफर करने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद विधायक ने बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और सीओ राहुल कुमार उरांव के साथ अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details