झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार के गाइडलाइंस पर स्कूल प्रबंधन भी सख्त, बरती जा रही है सतर्कता - कोरोना गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. वहीं स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई के साथ परीक्षा लेने की छूट दी गई है. ऐसे में गिरिडीह में विद्यालय प्रबंधन ने क्या तैयारी की है. इसकी जानकारी ईटीवी भारत ने ली.

corona guidelines are being followed in schools in giridih
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : Apr 8, 2021, 6:18 PM IST

गिरिडीहःकोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में सख्ती की गई है. स्कूलों को भी बंद किया गया है. हालांकि 10वीं और 12वीं कक्षा चलाने की अनुमति दी गई है. वहीं कई स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा भी ली जा रही है. कई स्कूलों में 10वीं और 12वीं के डाउट्स क्लास चलाने की तैयारी की गई है. हालांकि कोरोना को देखते हुए स्कूल प्रबंधन की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है. ईटीवी भारत ने स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई तैयारी की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची में कोरोना इफेक्ट, सरकार के आदेश पर बंद किया गया स्कूल-कॉलेज और पार्क


पूरी सतर्कता के साथ कक्षा संचालित
सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि सीबीएसई और सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. जो बच्चे अपने अभिभावक की अनुमति के साथ स्कूल आएंगे उनकी कक्षाओं को पूरी सतर्कता के साथ संचालित किया जाएगा. अभिनव कुमार ने कहा कि चूंकि सिलेबस कंप्लीट हो चुका है, ऐसे में डाउट्स क्लियरेंस क्लास ही चलेगी.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ली गई परीक्षा
वहीं, स्कूल में पूरी सावधानी के साथ प्रेक्टिकल एग्जाम भी लिया गया. बच्चों को ओपन स्पेस में दूरी बनाकर बैठाया गया था. मास्क और सेनेटाइजर के साथ ही बच्चों को स्कूल बुलाया गया था. आगे भी क्लास आने वाले बच्चों को मास्क लगाकर ही आना होगा. प्राचार्य ने बताया कि बाकी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जा रही है.

स्कूल आनेवालों की भी हो रही है जांच
स्कूल में किताब, फीस और अन्य कार्यों के लिए आने वाले अभिभावकों की भी इंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, सेनेटाइज होने के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन तो पूरी सावधानी बरत रहा है, लेकिन कई बैंकों में मास्क को सख्ती से लागू नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details