झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ring Road in Giridih: छह साल पहले जारी हुई थी रिंग रोड की अधिसूचना, अब नई रूट पर शुरू हुई प्रक्रिया - Giridih News

बायपास सड़क के बिना गिरिडीह शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा चुकी है. एक दशक से बायपास की मांग हो रही है. पिछली दफा तो निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण तक पहुंची, लेकिन फंड के अभाव में सड़क की उम्मीद धरी की धरी रह गई. अब रिंग रोड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Ring Road in Giridih
कंसल्टेंट एजेंसी से बात करते विधायक सुदिव्य कुमार सोनू

By

Published : Feb 21, 2023, 2:34 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: पिछले एक दशक से गिरिडीह शहर के चारों तरफ रिंग रोड निर्माण की मांग होती रही है. छह वर्ष पहले इस सड़क को लेकर न सिर्फ प्रकिया शुरू हुई थी, बल्कि जमीन चिन्हित कर अधिसूचना भी जारी की गई थी, लेकिन फंड की कमी के कारण यह अधिसूचना बस कागज में ही सिमट कर रह गई. अब एक साल से नई रूट पर रिंग रोड निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज की गई है. इस बार मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिल चुकी है और डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. डीपीआर बनाने वाली सलाहकार एजेंसी ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने उन स्थानों का भ्रमण भी किया, जहां से इस रिंग रोड के गुजरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह को रिंग रोड-आरओबी की सौगात, करोड़ों की योजना से खत्म होगी यातायात की समस्या

यह रहेगा रूट:संभावित नई रूट टुंडी रोड से बेंगाबाद और टुंडी रोड से डुमरी रोड (जोड़ापहरी) तक जोड़ी जानी है. जबकि इससे पहले जोड़ापहरी से जमुआ रोड होते हुए बेंगाबाद रोड में जोड़ने की प्लानिंग हो चुकी है. इस रिंग रोड के बन जाने से शहर पर वाहनों का लोड कम हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी.

सीएम ने दी सहमति: इस मामले पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह आग्रह किया था कि गिरिडीह को रिंग रोड की बहुत ही जरूरत है. इसके बाद सीएम ने सहमति दी. फिर सर्वे का काम किया गया. उन्होंने बताया कि जल्द ही यह योजना धरातल पर उतरेगी. इस सड़क के बन जाने से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

पुरानी योजना को नहीं मिला फंड: बता दें कि इससे पहले 2017 में रिंग रोड की कार्य योजना तैयार हुई थी. जमीनों को चिन्हित किया गया था. मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, लेकिन फंड की कमी के कारण 2020 में सरकार ने उक्त सड़क के निर्माण से हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने नई पहल शुरू की और नए रूट पर रिंग रोड बनाने के लिए सीएम से बात की. अब इस योजना पर कार्य की गति को आगे बढ़ाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details