झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः जल्द पूरा हो जाएगा बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य, व्यवस्था में होगी सुधार

बगोदर में डेढ़ साल से बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अबतक पूरा नहीं हो सका है. निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण ये अबतक पूरा नहीं हुआ है, जबकि शिलान्यास के समय विधायक नागेंद्र महतो ने लोगों से इसका निर्माण कार्य एक साल में पूरा करने का वादा किया था. हालांकि अब ये कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा.

बिजली की समस्या होगी दूर

By

Published : Aug 18, 2019, 3:54 PM IST

गिरिडीह:बगोदर प्रखंड के औंरा में बन रहे बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद बगोदर के औंरा, खेतको, अलगडीहा, पोखरिया सहित कई पंचायतों को बिजली मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ बगोदर पंचायत में बिजली की समस्या भी दूर हो जाएगी.

देखें पूरी खबर

पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य डेढ़ साल पहले शुरू किया गया था, जिसका शिलान्यास बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने किया था. उस समय विधायक ने एक साल के अंदर पावर सब स्टेशन को अस्तित्व में लाने का निर्देश ठेकेदार को दिया था, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण ये अबतक पूरा नहीं किया जा सका है.

इसे भी पढ़े:-ABVP के कार्यकर्ताओं ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वीसी का रोका वाहन, लगाए गो बैक के नारे

बता दें, कि इलाके की बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर करोड़ों की लागत से दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 33/11 केबीए का बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य की देख रेख कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि एक से डेढ़ महीने के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा. इधर भाजयुमो नेता शशि कुमार ने बताया कि पावर सब स्टेशन के अस्तित्व में आने से बिजली व्यवस्था में सुधार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details