गिरिडीहः राज्य के स्कूली शिक्षा सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो ने डुमरी प्रखंड के चेचरिया नाला पर पुल निर्माण की अनुशंसा की है. इसको लेकर मंत्री ने बुधवार को उपयुक्त को पत्र लिखा है, ताकि शीघ्र पुल निर्माण कार्य शुरू हो सके.
गिरिडीह के चेचरिया नाला पर पुल निर्माण की अनुशंसा, शिक्षा मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चेचरिया नाला पर पुल निर्माण की अनुशंसा की है. मंत्री ने उपायुक्त से कहा है कि जनहित में शीघ्र पुल निर्माण का कार्य शुरू किया जाए.
मंत्री ने की चेचरिया नाला में पुल निर्माण की अनुशंसा
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में चार माह पहले बनी सड़क में दरार, लोगों ने की संवेदक पर कार्रवाई की मांग
उपयुक्त को लिखे पत्र में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि डुमरी विधानसभा के टेंगराखुद पंचायत के चेचरिया नाला पर पुल का निर्माण करना जनहित में आवश्यक है. बरसात के दिनों में लोगों की आवाजाही बंद हो जाती है, जिससे काफी परेशानी होती है. जनहित को ध्यान में रखते हुए पुल का शीघ्र निर्माण कराया जाए.