गिरिडीह: सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित की अफवाह इस तरह फैलायी गयी की उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इससे परेशान होटल संचालक ने सोमवार शाम थाने में अफवाह फैलाकर अपमानित एवं प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस से किए गए शिकायत में उसने कहा है कि उसका बस स्टैंड परिसर में होटल है. लॉकडाउन के कारण वह अभी अपने घर के अंदर रहा है. मोहलीचुआं के तीन लोग एवं हुट्टी बाजार के दो लोग एक मत होकर उन्हें सामाजिक स्तर से बदनाम करने एवं प्रताड़ित करने के नियत से watsapp ग्रुप पर कोरोना संक्रमित होने का अफवाह फैला दी.