गिरिडीह: महंगाई के खिलाफ गिरिडीह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन (Congress Minister Did Unique Protest) किया. गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Price Rise) किया. इस प्रदर्शन में सिलेंडर और दोपहिया वाहन पर फूल माला चढ़ाया. वहीं भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए महंगाई के खिलाफ नारे लगाए. साथ ही सिलेंडर व पेट्रोल की कीमतों में कमी लाने की मांग की गई.
पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, वाहन और सिलेंडर पर चढ़ाया फूल माला - giridih news
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से दोपहिया वाहन और गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर फूल माला पहनाया और महंगाई के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनता का शोषण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.
![पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, वाहन और सिलेंडर पर चढ़ाया फूल माला 1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14891595-thumbnail-3x2-giridih.jpg)
महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत:कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार पेट्रोलियम कंपनियों को ठहराया था और मूल्यवृद्धि को पेट्रोलियम कंपनियों के अधीन बताया था, तो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मूल्यों में वृद्धि क्यों नहीं की गई. वहीं सतीश केडिया ने कहा कि पिछले 10 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में 25% की कमी हुई है तो ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि केंद्र सरकार को रोजाना पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि करनी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसी कार्यक्रम से महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करने जा रही है. सतीश केडिया ने कहा की जनता ने जो जनादेश भारतीय जनता पार्टी को दिया है, उसका बीजेपी नाजायज इस्तेमाल कर रही है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित सिन्हा, नगर अध्यक्ष महमूद अली खान, मोहम्मद इकबाल, मुरली मंडल, अनिमेष देव, मोहम्मद अनवर हुसैन, जाकिर अंसारी, मोहम्मद शेर अली सहित कई प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित थे.