गिरिडीहः राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद देश भर में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे सत्याग्रह के तहत मंगलवार की रात गिरीडीह में शांति मार्च निकाला गया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकतंत्र बचाओ मार्च में काफी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में मशाल लेकर शामिल हुए. शांति मार्च शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए शहर के टावर चौक पहुंचा. जहां एक नुक्कड़ सभा के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे बुलंद किये. मौके पर नेताओं ने कहा कि देश में आपातकाल से बुरा दौर आ गया है. लोकतंत्र खतरे में है इसे बचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष करते रहेंगे.
Giridih News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला शांति मार्च, लोकतंत्र बचाओ के नारे किए बुलंद - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में कांग्रेस ने शांति मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि वो अपने नेता राहुल गांधी के साथ हर कदम पर खड़े हैं.
शांति मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकला और शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करने के बाद टावर चौक पहुंचा. मार्च के दौरान लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो आदि नारे लगाए गए. टावर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष धन्नजय सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में देश में आपातकाल से बुरे हालात बन गए हैं. लोकतंत्र की अस्मिता बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है. वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के विरुद्ध साजिश पर साजिश रची जा रही है. जिस प्रकार से राहुल गांधी के ऊपर निम्न स्तर की कार्रवाई की जा रही है वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अपने नेता के लिये अंतिम सांस तक लड़ाई करता रहेगा. कार्यक्रम में प्रदेश कमिटी के सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अडानी से अपनी दोस्ती निभाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. देश के ज्वलंत सवालों और मुद्दों पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं.
कार्यक्रम को अन्य कांग्रेसियों ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. नेताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी का ये आलम है कि युवा दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. वहीं देश के प्रधान सेवक अपने दोस्तों की वफादारी में लीन हैं. कांग्रेस पार्टी के लिए देश सबसे ऊपर है. देश में लोकतंत्र को बचाना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है जिसके लिए संघर्ष जारी रहेगा.