कोडरमा लोकसभा सीट पर जीत पक्की करने को लेकर कांग्रेस ने किया मंथन गिरिडीह: विधानसभास्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार (4 नवंबर) को बगोदर के हरिहरधाम स्थित मैरेज हॉल में हुई. कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें:पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने ठोका दावा, टिकट के लिए कई दिग्गजों ने कांग्रेस आलाकमान से किया संपर्क
कोडरमा लोकसभा सीट से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत होने पर जोर दिया गया. आगामी चुनाव में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने की बात कही. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारी में जुट जाने को कहा गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि कोडरमा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में आनी चाहिए. ताकि इस सीट से कांग्रेस की परंपरा बरकरार रहे और कोडरमा लोससभा में एक बार फिर कांग्रेस का परचम लहरा सके.
कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है. इसलिए जरूरत है राहुल गांधी को पीएम बनाने की. जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि कहा कि भाजपा के द्वारा देश में नफरत फैलाया जा रहा है. इस नफरत के बाजार में कांग्रेस के द्वारा मोहब्बत की दुकान सजाई जाएगी. इसके लिए उन्होंने आम जनों से आगामी लोस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की. संचालन सरिया बीस सूत्री अध्यक्ष मुरली मनोहर मंडल ने किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. इसे लेकर रैली और सभाएं की जा रही हैं. जनसभा के माध्यम से अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की जा रही है.