गिरिडीह:जिले के बेंगाबाद प्रखंड में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज प्रवासी मजदूर है और वह एक सप्ताह पहले ही अपना घर लौटा था. घर वापस लौटने के बाद सदर अस्पताल में उसने अपना स्वास्थ्य जांच कराया था, जहां बुधवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
गिरिडीह के बेंगाबाद में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, इलाके को किया गया सील
गिरिडीह के बेंगाबाद में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज प्रखंड के फिटकोरिया पंचायत स्थित पतरोडीह गांव का रहने वाला है. मरीज की पुष्टि होने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है.
एक सप्ताह पहले लौटा था गांव
संक्रमित मरीज प्रखंड के फिटकोरिया पंचायत स्थित पतरोडीह गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति कोलकाता में रहकर मजदूरी करता था और एक सप्ताह पहले वह अपने कुछ साथियों के साथ निजी वाहन से वापस अपने गांव लौटा था. जिसके बाद उसने सदर अस्पताल में अपना स्वास्थ्य जांच कराया था. बुधवार शाम को जब रिपोर्ट आई तो मजदूर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
परिवारवालों का लिया गया सैंपल
मजदूर के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद बेंगाबाद प्रखंड प्रशासन के साथ सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित भी संक्रमित मरीज के गांव पहुंची और मरीज को गिरिडीह स्थित आइसोलेशन वार्ड भेज दिया. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति के परिवार और अन्य लोगों का स्वाब जांच के लिए मेडिकल टीम ने सैंपल कलेक्ट किया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः लॉकडाउन में फंसे हैं 150 पुलिसकर्मी, लौटने के बाद क्रमवार मिलेगी छुट्टीः SSP
पूरे गांव को किया गया सील
मौके पर एसडीएम ने संक्रमित मरीज के गांव में अगले आदेश तक धारा 144 को पूर्ण रूप से प्रभावी करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पदाधिकारियों ने पूरे गांव को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है. वहीं, गांव में किसी प्रकार के बाहरी आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.