झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिलेंगी सभी सुविधाएं - Giridih Naxalite affected area Peartand

गिरिडीह के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ में जल्द ही सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शिलान्यास करते हुए कहा कि यहां के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है.

स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Sep 9, 2020, 7:15 PM IST

गिरिडीहः जिले का पीरटांड़ क्षेत्र पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. हालांकि इस प्रखंड के विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है. अब इस प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

पीरटांड़ में बनेगा स्वास्थ्य केंद्र

पीरटांड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनेगा. यह भवन सभी सुविधाओं से लैस होगा. इसी भवन का शिलान्यास बुधवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से किया.

दोनो नेताओं ने पहले प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कैंपस में बन रहे अस्पताल भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद मधुबन में एक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार का कहना है कि इस अस्पताल के बन जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी.

यह भी पढ़ेंःस्वर्णरेखा नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत, शव की तलाश जारी

खासकर सड़क हादसा या इमरजेंसी केस में जख्मी लोगों का उचित इलाज किया जाएगा. बताया गया कि लगभग 12 करोड़ की लागत से यह भवन बनेगा. विधायक ने कहा कि पीरटांड़ के समुचित विकास के लिए राज्य की हेमन्त सरकार दृढसंकल्पित है.

ये थे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख सिकन्दर हेंब्रम, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महावीर मुर्मू, बिरजू, मेराज आलम, मुन्ना पंडा, ताज हुसैन आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details