झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर, दोनों वाहनों के ड्राइवर-खलासी घायल - bagodar truck accident

Road accident in Giridih. गिरिडीह के बगोदर में टैंकर और ट्रक के बीत टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों वाहनों को ड्राइवर और उपचालक घायल हो गए. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

Road accident in Giridih
Road accident in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 6:20 PM IST

गिरिडीह :जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दो मालवाहक वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. गनीमत रहा कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना में दोनों वाहनों के चालक और उपचालक मामूली रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा एनएचएआई की लापरवाही के कारण हुआ है. इससे पहले भी यहां एक सड़क हादसा हो चुका है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड सोनतुरपी पर घटित हुई है.

बताया जा रहा है कि टैंकर और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में टैंकर चालक उत्तर प्रदेश निवासी हरिशंकर मिश्रा, ट्रक चालक जम्मू निवासी सुरेश कुमार और सहायक सोमदत्त मामूली रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं:प्रत्यक्षदर्शी सह भाजपा नेता धनंजय सिंह ने बताया कि टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसमें चालक और खलासी मामूली रूप से घायल हुए हैं. दोनों का प्राथमिक उपचार कराया गया. उन्होंने बताया कि आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. जो एनएचएआई की लापरवाही के कारण हो रही हैं. उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व एनएचएआई द्वारा सड़क मरम्मत के लिए यहां रोड कटिंग कर डायवर्सन बना कर छोड़ दिया गया था. इसके चलते यहां आए दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमें लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details