झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोलकर्मियों के जज्बे को सलाम, दिन रात कर रहे काम, कहा- लोगों को मिलती रहेगी बिजली - गिरिडीह में कोविड 19

गिरिडीह में लॉकडाउन के बावजूद कोलकर्मी ईमानदारी से दिन रात अपने कामों में लगे हुए हैं, ताकि देश के लोगों को बिजली मिलती रहे. ईटीवी भारत से बातचीत में कोलकर्मी ने कहा कि देश सेवा का मौका मिला है, इसे जाने नहीं दिया जाएगा.

Coal workers working day and night in lockdown in giridih
कोलकर्मियों के जज्बे को सलाम

By

Published : Mar 27, 2020, 6:19 PM IST

गिरिडीह: जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी के साथ-साथ कई लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता

देश में सभी लोग अपने-अपने हिस्से का काम बहुत ही ईमानदारी से निभा रहे हैं. जिले में कोयला उत्पादन में जुटे कोल इंडिया के कर्मी भी पूरी ईमानदारी से अपने काम में लगे हुए हैं, ताकि लोगों को बिजली मिलती रहे.

इसे भी पढ़ें:-लापरवाही पर सख्त हुआ प्रशासन, बेवजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

दिन-रात डियूटी में लगे कोलकर्मियों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि देश सेवा का यह मौका मिला है, कोयला के उत्पादन में कमी नहीं हो इसके लिए वे लोग निरंतर काम कर रहे हैं. कोलकर्मी गुलाब साहू और भीखन पासी ने कहा कि इस इमरजेंसी में देश के लिए कुछ करने का मौका है, इस मौका को जाने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details