गिरिडीहः खतियानी जोहार यात्रा के तहत गिरिडीह पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने दो जिला के पदाधिकारियों संग समीक्षात्मक बैठक की है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा की मौजूदगी में गिरिडीह व कोडरमा जिले के पदाधिकारियों के साथ की गई समीक्षात्मक बैठक में विकास योजनाओं को गति देने पर विशेष जोर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःढिबरा चुनने वालों के लिए हेमंत सरकार बनाएगी कानून, कहा- ना पुलिस पकड़ेगी, ना ही प्रशासन करेगा तंग
बैठक में लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन और गरीबों - जरूरतमंदों को इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा कैसे मिले इस पर भी चर्चा हुई. बैठक में साफ कहा गया कि काम के प्रति कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी आमलोगों की समस्या का निदान करें.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों की निराशाजनक रिपोर्ट आयी है. उन्होंने कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह भी कहा कि अब काम करने का वर्ष है. रिजल्ट चाहिए. हर काम को ईमानदारीपूर्वक करना है. कार्य मे कोताही बरतने वाले अधिकारी अब नापेंगे और दंडित किए जाएंगे.
इस बैठक में सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, बरही विधायक उमाशंकर अकेला के अलावा पर्यटन सचिव अभिताभ कौशल, नगर विभाग के सचिव विनय चौबे, कल्याण विभाग के सचिव श्रीनिवास के साथ साथ गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, कोडरमा डीसी आदित्य रंजन, गिरिडीह एसपी अमित रेणू, कोडरमा एसपी कुमार गौरव समेत लगभग 6 दर्जन अधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण पर हैं. दूसरे चरण की यात्रा उन्होंने कोडरमा से 17 जनवरी को शुरू की है. आज गिरिडीह में उनकी खतियानी जोहार यात्रा है. इस दौरान वो सरकार की उपलब्धियों और कार्यों की जानकारी दे रहे हैं.