झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कहा- चिंता की बात है जो वोट नहीं देते वो उठा रहे ज्यादा फायदा

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत करने (apaki yojana apaki sarkar apake dwar fase 2) आए गिरिडीह आए सीएम हेमंत सोरेन ने जेएमएम कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात (CM Hemant Soren met Giridih workers) की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए और उनमें जोश भरा. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा बोल गए जो शायद उनकी गरिमा के अनुरूप न कहा जाए. उन्होंने जनता को भी अपने-पराये में बांट दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि विरोधी योजनाओं का अधिक फायदा उठा रहे हैं.

CM Hemant Soren speech in Giridih
सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

By

Published : Oct 12, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 11:05 PM IST

गिरिडीहः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गिरिडीह में झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी (CM Hemant Soren met Giridih workers) की. बाद में सीएम ने गिरिडीह में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और तीन अरब की योजनाओं की शुरुआत करने के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह (CM abhinandan samaroh) में जेएमएम नेताओं को भी संबोधित किया. गिरिडीह नगर भवन में आयोजित सीएम के अभिनंदन समारोह में सीएम ने कहा कि विपक्ष सहयोग के नाम पर दूरी बनाए रखता है जबकि लाभ लेने के लिए आगे रहता है. वहीं सूबे की सरकार राज्य हित में कई कार्य कर रही है. इसी कड़ी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरूआत की (apaki yojana apaki sarkar apake dwar fase 2) है. इसके तहत कई नई योजनाओं का भी शुभारंभ किया है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दी अरबों की सौगात, कहा- समृद्ध झारखंड बनाने का लिया है संकल्प


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सुखाड़ की चपेट में है. बावजूद इसके सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं, बेरोजगार नौजवानों समेत सभी वर्गों के लोगों के लिए वृहद पैमाने पर कार्य योजना तैयार की है. कार्यक्रम के माध्यम से वर्तमान समस्या से लड़ने का वैकल्पिक रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यह प्रयास तभी सफल होगा जब कार्यकर्ता ईमानदारी से शिविर को सफल बनाने का कार्य करेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

इस कार्यक्रम के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य को 14 नवंबर तक हासिल करना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़कर त्योहार की तरह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में भाग लेना है. साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान कराना है. उन्होंने कहा कि हर सप्ताह इसकी समीक्षा होगी. स्वयं वह पन्द्रह दिनों में एक बार इसकी समीक्षा करेंगे.

खुशी और चिंता दोनोंःसीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पिछले अनुभव के आधार पर खुशी और चिंता दोनों है. चिंता इस बात की है कि जहां से कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का अत्यधिक सहयोग व वोट प्राप्त हुआ है वहां से कम आवेदन आए थे. वहीं जहां से सहयोग नहीं मिला वहां से अधिक आवेदन मिले. उन्होंने कहा कि सरकार योजना बना रही है लेकिन इसका फायदा विरोधी उठा रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं से शिविरों में अधिकाधिक लाभुकों से आवेदन दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर सरकारीकर्मी इस कार्य में लापरवाही बरतते हैं तो उन्हें दंडित किया जाएगा. कार्यकर्ताओं पर भी नजर रहेगी. इसलिए कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने और जनता की समस्याओं को दूर कराने की जरूरत है. निश्चित रूप से यह कार्यक्रम सफल होगा. चूंकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है, ऐसे में सेहरा कार्यकर्ताओं के सिर भी सजना चाहिए. बेहतर कार्य करने पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.

60 जेएमएम विधायक का लक्ष्यः जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कई लोग लाभुकों को पेंशन की सुविधा प्रदान कर मुखिया बन गए. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के विधायकों की संख्या 30 से बढ़कर 60 क्यों नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गईं हैं. सभी का काम होगा सिर्फ सब्र रखने की जरूरत है.


ये रहे मौजूदः इस मौके पर गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, निजामुद्दीन अंसारी, इरशाद अहमद वारिस, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, गौरव कुमार, रॉकी सिंह, प्रदोष कुमार, पप्पू रजक, प्रमीला मेहरा, सुमित कुमार, हरगौरी साव, दिलीप रजक, राकेश रंजन, नूर अहमद अंसारी, पवन सिंह, अभय सिंह, मो. ओबेदुल्लाह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last Updated : Oct 12, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details